मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus infection decreased in Shanghai city of China
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2022 (18:30 IST)

Coronavirus : चीन के शंघाई में कोरोना का असर हुआ कम, 16 में से 15 जिले संक्रमण से हुए मुक्‍त

Coronavirus : चीन के शंघाई में कोरोना का असर हुआ कम, 16 में से 15 जिले संक्रमण से हुए मुक्‍त - Coronavirus infection decreased in Shanghai city of China
बीजिंग। चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक कारोबार केंद्र शंघाई के कई हिस्सों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के प्रसार में कमी आई है, इसके बावजूद शहर में 10 लाख से कुछ कम लोगों को लॉकडाउन संबंधी कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। चीन के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शंघाई में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील देने और आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 को लेकर चीन की कि कतई बर्दाश्त नहीं करने' की नीति के कारण शंघाई की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। शंघाई के वाइस मेयर जोंग मिंग ने कहा कि शंघाई के 16 में से 15 जिले संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं।

जोंग ने कहा कि हमारे शहर में महामारी प्रभावी रूप से नियंत्रण में है। रोकथाम के उपायों के कारण संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यधिक सफलता हासिल की गई है। सुपर मार्केट, मॉल और रेस्तरांओं को कुछ निश्चित शर्तों के साथ सोमवार को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई। लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर जाने की मनाही है और भूमिगत रेलवे स्टेशनों को फिलहाल बंद रखने का ही फैसला किया गया है।

इस बीच, चीन में सोमवार को कोविड-19 के 1,159 नए मामले सामने आए। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए लगभग सभी मरीजों में बीमारी का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं था। राजधानी बीजिंग में संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने लोगों को अपने घरों से काम करने और स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से चलाने के निर्देश जारी किए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अं‍तरिक्ष से गिर रही रहस्यमयी गेंद, वैज्ञानिक भी हैरान