देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2.34 लाख नए मामले, 1,23,354 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के
दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए। इस महामारी से 1,341 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2 लाख 33 हजार 757 नए मामले दर्ज किए गए।
इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई। इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।
इसी दौरान देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से अधिक बढ़कर अब 16,79,740 हो गए। इसी अवधि में 1,341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 1,75,649 हो गई।
देश में रिकवरी दर घटकर 87.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.52 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गई है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 17,974 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 6,38,034 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है।