Corona in December : 11 दिन में मिले 94 हजार से ज्यादा मरीज, 6148 की मौत
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद दिसंबर के पहले 11 दिनों 94,914 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में महामारी की वजह से 6,148 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों के साथ ही मृतकों की बढ़ती संख्या एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रतिदिन किए जाने वाले आंकड़े के अनुसार, इन 11 दिनों में रोज औसतन 8628 मामले आए जबकि 784 लोगों की मौत हो गई।
दिसंबर में सबसे ज्यादा 9765 लोग 2 दिसंबर को कोरोनावायरस की चपेट में आए थे जबकि सबसे कम 6892 कोरोना संक्रमित 7 दिसंबर को सामने आए। 11 दिनों में 3 बार कोरोना मरीजों की संख्या 9000 से ज्यादा रही, 6 बार एक दिन में 8,000 से 9,000 के बीच मरीज मिले और 2 बार 8,000 से कम मरीज मिले।
इसी तरह 2021 के आखिरी माह में देश में सबसे ज्यादा 2796 कोरोना संक्रमितों की मौत 5 दिसंबर को हुई थी। दावा किया गया कि बिहार सरकार द्वारा क्लियर किए गए बैकलॉग की वजह से इस दिन मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। 10 दिसंबर को 624 लोग काल के गाल में समा गए। 9 दिसंबर को सबसे कम 159 लोग कोरोना की वजह से मारे गए थे।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।