• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India cross 43 lakhs, more than 33.58 lakhs recovered
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (21:00 IST)

भारत में कोरोना मामले 43 लाख के पार, 33.58 लाख से ज्यादा हुए ठीक

भारत में कोरोना मामले 43 लाख के पार, 33.58 लाख से ज्यादा हुए ठीक - Corona cases in India cross 43 lakhs, more than 33.58 lakhs recovered
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा मंगलवार की देर रात तक 42,353 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 43 लाख के पार 43.19 लाख से अधिक हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 37,472 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33.58 लाख से अधिक हो गई है।
 ALSO READ: कोरोना को लेकर लापरवाह हुए लोग, केंद्र को मिल रही हैं राज्यों से शिकायतें
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,19,937 हो गई है। इस दौरान 418 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73,234 हो गई है।
 
इसी अवधि में रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 33,58,892 हो गई है यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.75 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर सिर्फ 1.69 प्रतिशत है।
संक्रमितों की संख्या 43 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 63 लाख से अधिक हो गया है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41.48 लाख है। (वार्ता)