• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. china corona virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (20:32 IST)

Covid-19 : पहली बार चीन में कोई नया केस नहीं, बिना लक्षणों वाले मामलों से बढ़ी चिंता

Covid-19 : पहली बार चीन में कोई नया केस नहीं, बिना लक्षणों वाले मामलों से बढ़ी चिंता - china corona virus
बर्लिन। चीन में पहली बार शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया, जबकि लैटिन अमेरिका के देशों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि हुई है। जर्मनी में फिर से खोले गए एक गिरिजाघर में और एक रेस्तरां में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
 
हालांकि चीन में 28 ऐसे नए मामले जरूर दर्ज किए गए हैं जिनमें संक्रमित व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बिना लक्षण के इन्फेक्शन के अधिकतर मामले वुहान में सामने आए हैं। इसके अलावा देश में संक्रमण का कोई ऐसा नया मामला सामने नहीं आया, जिसमें बीमारी के लक्षण दिख रहे हों।
 
कोरोना वायरस महामारी का फैलना जारी रहने के चलते सरकारों को न सिर्फ लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, बल्कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
 
महामारी के चलते अमेरिका में सप्ताहांत में मनाए जाने वाला स्मारक दिवस बाधित हुआ है। साथ ही दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा सामूहिक रूप से मनाए जाने वाले ईद के त्योहार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
 
कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों के लिए वायरस से लड़ना मुश्किल होता जा रहा है, जहां पर्याप्त स्वच्छ पेयजल नहीं है।
 
तुर्की ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया है जो शनिवार से शुरू हो रहा है। यमन के हूती विद्रोहियों ने रमजान के दौरान लोगों से मास्क पहनने और घरों के अंदर ही रहने का अनुरोध किया है।
 
हालांकि कहीं-कहीं कई सरकारें प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं क्योंकि महामारी के चलते वे ऐतिहासिक आर्थिक मंदी का सामना कर रही हैं।
 
अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कुछ महीनों में दुनियाभर में कम से कम 338,000 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है जबकि 52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
 
महामारी से निपटने के अपने तरीके को लेकर सराहना पाने वाले जर्मनी के उत्तर पश्चिम हिस्से में स्थित एक रेस्तरां में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। देश में दो हफ्ते पहले प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद रेस्तरां खुलने के साथ यह पहला ज्ञात मामला होगा।
 
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक दक्षिण पश्चिम शहर फैंकफर्ट में एक नेता ने कहा कि 10 मई को गिरिजाघर की प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद कई लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 6 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
 
गिरिजाघर ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और अब इसकी धार्मिक गतिविधियां ऑनलाइन की जा रही हैं। क्षेत्र में सशर्त धार्मिक सेवाओं की 1 मई से अनुमति दी गई है। चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि महामारी से निपटने में देश की स्वास्थ्य प्रणाली अब तक सफल रही है।
 
उधर, पूरे लैटिन अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण और इससे लोगों की मौत होने के आंकड़े में तीव्र वृद्धि हुई है। इस हफ्ते लगभग प्रतिदिन ब्राजील और मैक्सिको में संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। पेरू, चिली और इक्वाडोर मे आईसीयू में काफी संख्या में मरीजों को रखना पड़ा है।
 
अमेरिका में कुछ क्षेत्रों में पाबंदियां तेजी से हटाई जा रही हैं। अमेरिका कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, जहां 96,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के करीब 16 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रूस और ब्राजील का स्थान आता है।
 
चीन में पहली बार शनिवार को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। जापान में संक्रमण के मामले प्रतिदिन दोहरे अंक में कम हो रहे हैं और देश में क्रमिक रूप से पाबंदियां हटाई जा रही हैं।
 
कुछ देश कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं जबकि इससे बुरी तरह से प्रभावित रूस अब भी पहले दौर से निपटने में संघर्ष कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona और Lockdown के बीच देश में सादगी से मनेगी ईद