शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Baba Ramdev launches coronil as Corona medicine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (11:07 IST)

बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना की दवा, बोले-कोरोनिल से हटे संशय के बादल

बाबा रामदेव ने लांच की कोरोना की दवा, बोले-कोरोनिल से हटे संशय के बादल - Baba Ramdev launches coronil as Corona medicine
नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना की दवाई लांच की। इस अवसर पर पतंजलि ने एक रिसर्च बुक भी जारी की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि की कोरोनिल टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा। यह दवा WHO GMP द्वारा सर्टिफाइड हैं। कोरोनिल से संशय के बादल हट गए हैं। आयुष मंत्रालय ने कोरोना की दवा के रूप में मंजूरी दे दी है। उन्होंने पतंजलि की इस दवा के रिसर्च पेपर्स भी जारी किए।

रामदेव ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। एविडेंस मेडिसिन के तौर पर एविडेंस बेस्ड रिसर्च है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की दुनिया में भारत पूरी दुनिया में लीड करेगा।
 
 
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आयुर्वेद में शोध करने के लिए बाबा जी ने अनुसंधान संस्था बनाई है। आयुर्वेद पर पहले भी भरोसा था लेकिन अब रिसर्च किया गया है। लैब से प्रमाणिकता मिल गई है।
 
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मॉर्डन और साइंटफिक तरीके से आयुर्वेद को स्थापित करने के यज्ञ में जितनी आहूति डाली जाएगी, उतना ही बेहतर होगा।
 
ये भी पढ़ें
महंगाई बनी 'महंगासुर’! 3 महीने में 30 फीसदी महंगा हुआ घर का राशन, अब डीजल ने 30 फीसदी तक बढ़ाया भाड़ा, आपकी जेब पर इतना ही और पड़ेगा बोझ