नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 276
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 276 तक पहुंच गई है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिले का सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मालेगांव शहर है।
इन नए मरीजों में 6 पुलिसकर्मी और 3 मरीज (3 महीने, 5 साल और 11 साल के) बच्चे हैं।कुल 276 मामलों में से 253 मालेगांव से हैं। इसके अलावा नासिक शहर में 10 और विभिन्न हिस्सों के 11 मरीज हैं। वहीं 2 मरीज जिले से बाहर के हैं। इन सभी का इलाज जिले के अस्पतालों में चल रहा है।
जिले में अब तक 11 लोग स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। (भाषा)