सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में 5 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दु:ख
पुणे। पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के मंजरी परिसर में एक बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। इसमें 5 लोगों के जलने की खबरें हैं। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक उस इमारत से पांच जले हुए शव बरामद किए गए, जहां दोपहर में आग लग गई थी। खबरों के अनुसार आग कोरोनावायरस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी है, लिहाजा 'कोविशील्ड' टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। खबरों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आग की घटना को लेकर ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की वजह से हुई मौतों से बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी घटना पर दु:ख जताया है। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की दुर्घटना में हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
भारतीय सीरम संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया कि आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई या कोई ज्यादा घायल नहीं हुआ, जबकि आग से इमारत के कुछ तल क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने कहा कि अपराह्न करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के चौथे और पांचवें तल पर आग लग गई। कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशील्ड टीके का निर्माण सीरम संस्थान के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने आग की जांच के आदेश दिए हैं।
पवार ने कहा कि मैंने पुणे नगर निगम से घटना के बारे में जानकारी ली है और इस घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है।" उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण वहां टीके बनाने की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थानीय प्रशासन से आग को नियंत्रण में लाने को कहा है। उनके कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह पुणे नगर आयुक्त के संपर्क में हैं।
पूनावाला ने दुख व्यक्त किया : सीरम के अदार पूनावाला ने कहा कि दुर्भाग्य से हादसे में कुछ लोगों की जानें गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमें इससे गहरा दुख पहुंचा है और दिवंगतों के परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इससे पहले ट्वीट में पूनावाला ने कहा कि हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। (इनपुट भाषा)