• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले, संक्रमित संख्या 3785
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (09:20 IST)

इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले, संक्रमित संख्या 3785

Corona Virus | इंदौर में कोरोना के 36 नए मामले, संक्रमित संख्या 3785
इंदौर। शहर के लिए अच्छी बात है कि कोरोना मरीज मिलने की संख्‍या लगातार कम होती नजर आ रही है। रविवार को 36 नए मामले सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है। 1776 नमूने जांच के लिए भेजे गए। 64 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्‍या 3785 हो गई है। कोरोना संक्रमण के रेड जोन में शामिल होने के कारण इंदौर जिला प्रशासन धर्मस्थल और शॉपिंग मॉल खोलने के बारे में निर्णय नहीं लिया।
 
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 के तहत कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके तहत जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वे जारी हैं। पश्चिम क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने से पोलोग्राउंड विजिलेंस दफ्‍तर को सील कर दिया गया। दफ्तर के 70 अधिकारियों-कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : भारत में थम नहीं रही कोरोना की रफ्‍तार, 24 घंटे में सामने आए 9983 मामले