• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1 year of vaccination campaign in America
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (10:45 IST)

अमेरिका में टीकाकरण मुहिम को हुआ 1 साल, कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार हुआ

अमेरिका में टीकाकरण मुहिम को हुआ 1 साल, कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार हुआ - 1 year of vaccination campaign in America
बाल्टीमोर (अमेरिका)। मंगलवार को अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 8,00,000 के पार पहुंच गई। जब टीके उपलब्ध थे, तब इनमें से 2,00,000 से अधिक लोगों की जान चली गई। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा संकलित मौतों की संख्या अटलांटा और सेंट लुईस की साझा या मिनियापोलिस और क्लीवलैंड की कुल जनसंख्या के बराबर है। अमेरिका में टीकाकरण मुहिम ने 1 साल पूरे कर लिए हैं।
 
दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में मृतक संख्या सबसे अधिक है। 2 साल पहले चीन में महामारी की शुरुआत के बाद हुई मौत के 53 लाख ज्ञात मामलों के लगभग 15 प्रतिशत मामले अमेरिका से है। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका और दुनियाभर में वास्तविक मृत्यु दर काफी अधिक है, क्योंकि मौत के कई मामलों को अनदेखा या छुपाया गया था। वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के पूर्वानुमान मॉडल में 1 मार्च तक अमेरिका में कुल 8,80,000 से अधिक मौत का अनुमान है।
 
जिन लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है, उनकी जान बचाई जा सकती थी। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने टीके नहीं लिए थे। जब टीकाकरण की पहली बार शुरुआत की गई तब देश में मरने वालों की संख्या लगभग 3,00,000 थी। जून के मध्य में यह संख्या 6,00,000 और 1 अक्टूबर में 7,00,000 के पार पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 6,984 संक्रमित, 87,562 एक्टिव मरीज