Tata Nexon CNG : भारत की पहली सीएनजी कार, जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट, कीमत 8.99 लाख
टाटा नेक्सन सीएनजी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 8.99 लाख से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। यह भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है। नेक्सन में सीएनजी पावरट्रेन के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने नेक्सॉन iCNG को चार वैरिएंट- 8 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्मार्ट वैरिंएंट के साथ 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट फियरलेस प्लस PS में 14.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है।
CNG पावरट्रेन के साथ नेक्सॉन में अब पैनोरमिक सनरूफ भी दे दिया गया है। टाटा नेक्सॉन iCNG का मुकाबला मारुति ब्रेजा SCNG और मारुति फ्रॉन्क्स SCNG से है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर टाटा नेक्सन आईसीई वर्जन जैसा है। कार में ट्विन सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है और इसका बूट स्पेस 321 लीटर है।