Tata Safari और MG Hector Plus को टक्कर देने आई 2024 Hyundai Alcazar, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया ने अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है। मिड साइज SUV में कोरियन ऑटोमेकर कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं। इसे चार वैरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है।
नई Alcazar को 25000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है। नई Alcazar महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस को टक्कर देगी। 6 एवं 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR के साथ मिलेगी इंटेंस, पावरफुल और फन-टु-ड्राइव परफॉर्मेंस। 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डीसीटी) और 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) से लैस है।
दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट के साथ दूसरी पंक्ति में थाई कुशन एक्सटेंशन, सीट्स में बेहतर कुशनिंग और बोलस्टरिंग, विंग टाइप हेडरेस्ट जैसे कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। यह एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल की भी है।
19 फीचर्स के साथ ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस से ड्राइविंग सेफ्टी, कन्वीनियंस और पार्किंग सेफ्टी सुनिश्चित होती है। सराउंड व्यू मॉनीटर, 6 एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी चार व्हील्स में डिस्क ब्रेक और कई अन्य फीचर्स समेत 40 स्टैंडर्ड और कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है।