Tata Motors ने Maruti Suzuki को पछाड़ा, बनी देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी
Tata Motors is now bigger than Maruti Suzuki : टाटा मोटर्स (Tata Motors) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को पछाड़ते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है। टाटा मोटर्स मंगलवार को बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। हालांकि सेल्स के मामले में आज भी मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है।
क्या है टाटा मोटर्स का एमकैप : टाटा मोटर्स का एमकैप 2,85,515.64 करोड़ रुपए जबकि टाटा मोटर्स लि.-डीवीआर का बाजार पूंजीकरण 29,119.42 करोड़ रुपए रहा। कुल मिलाकर यह 3,14,635.06 करोड़ रुपए रहा। यह मारुति के 3,13,058.50 करोड़ रुपए के मूल्यांकन से 1,576.56 करोड़ रुपए अधिक है।
शेयरों में भी बढ़त : टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.19 प्रतिशत चढ़कर 859.25 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 5.40 प्रतिशत उछलकर 886.30 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया था। टाटा मोटर्स लि.- डीवीआर शेयर 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 572.65 रुपए पर पहुंच गया। मारुति का शेयर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,957.25 रुपए पर बंद हुआ।