Reliance में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 1241 अंक उछला, निफ्टी भी 21,700 अंक के ऊपर
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (local stock market) में सोमवार को तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांकों में जोरदार उछाल आया। एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली के साथ बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 1,241 अंक मजबूत हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 21,700 अंक के आंकड़े को पार कर गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही: 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,309.55 अंक तक उछल गया था। निफ्टी भी 385 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछलकर 21,737.60 अंक पर बंद हुआ।
रिलांयस इंडस्ट्रीज 7 प्रतिशत उछला : सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज करीब 7 प्रतिशत उछला। बाजार में तेजी में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख था।
ब्रेंट क्रूड 83.40 डॉलर प्रति बैरल पर : इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.40 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बाजार शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,144.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स गुरुवार को 359.64 टूटा था जबकि निफ्टी 101.35 अंक के नुकसान में रहा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta