• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. Centre lifts subsidy on distribution of sugar via PDS
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (09:08 IST)

राशन दुकान पर अब गरीबों को नहीं मिलेगी सस्ती चीनी, सब्सिडी खत्म

राशन दुकान पर अब गरीबों को नहीं मिलेगी सस्ती चीनी, सब्सिडी खत्म - Centre lifts subsidy on distribution of sugar via PDS
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार अगले वित्तवर्ष से राशन की दुकानों के जरिये बिक्री किए जाने वाले चीनी के लिए राज्यों को 18.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं प्रदान करेगी। सरकार ने पहले के दावों के निपटान के लिए बजट में केवल 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
 
संसद में पेश किए गए वर्ष 2017-18 के केन्द्रीय बजट में सरकार ने पीडीएस चीनी सब्सिडी योजना के तहत बकाया दावों के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया है जबकि चालू वित्तवर्ष के लिए बजट आवंटन 4,500 करोड़ रुपए है।
 
मौजूदा योजना के अनुसार राज्य सरकारें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन की दुकानों) के लिए चीनी खुले बाजार से थोक दर से खरीदती हैं और उसे प्रतिकिलो 13.50 रुपए की सब्सिडी प्राप्त दर पर बेचती है। केन्द्र सरकार राज्यों को 18.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी देती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप से बोले गुटेरेस, अमेरिका मुस्लिम बहुल देशों पर लगाई पाबंदी हटाए