• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis of Hindi Film Badhaai Ho in Hindi
Written By

बधाई हो की कहानी

बधाई हो की कहानी | Story Synopsis of Hindi Film Badhaai Ho in Hindi
निर्माता: विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा 
निर्देशक : अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा
संगीत : तनिष्क बागची, रोचक कोहली, कौशिक-आकाश-गुड्डू, सनी बावरा- इंदर बावरा 
कलाकार : आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा, सुरेखा सीकरी 
रिलीज डेट : 19 अक्टोबर 2018 


 
नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) की उम्र होगी 25-26 बरस। वह अपने छोटे भाई पिता (गजराज राव) और मां (नीना गुप्ता) के साथ रहता है। एक दिन उसके पिता बताते हैं कि मेहमान आने वाला है। इसके पहले कि नकुल कुछ समझता उसे बताया जाता है कि नन्हा मेहमान आने वाला है। यानी कि नकुल की मां गर्भवती हैं। 
 
कहने को तो यह खुशखबरी है, लेकिन घर में भूचाल आ जाता है। नकुल बेहद शर्म महसूस करता है। उसके दोस्त-यार मजाक बनाते हैं। उसके पिता का मोहल्ले वाले मजाक उड़ाते हैं। मां तो शर्म के मारे किसी को मुंह ही नहीं दिखा पाती। नकुल की दादी (सुरेखा सीकरी) खरीखोटी सुनाती है। 
 
नकुल को दोहरी मार पड़ती है। उसकी गर्लफ्रेंड स्वीटी शर्मा (सान्या मल्होत्रा) जब यह बात अपनी मां (शीबा चड्ढा) को बताती है तो वह नकुल और उसके परिवार को घटिया मानते हुए अपनी बेटी को कहती है कि वह कभी भी उसकी शादी नकुल से नहीं करवाएगी। 
 
नकुल किस तरह से इस परिस्थिति का सामना करता है? कैसी हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती हैं? ये दिखाया गया है 'बधाई हो' में। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को मैं कोई टिप्स नहीं दे सकता