हेलीकॉप्टर ईला की कहानी
बैनर : अजय देवगन फिल्म्स, पेन इंडिया लि.
निर्माता : अजय देवगन, अक्षय जयंतीलाल गढ़ा, धवल जयंतीलाल गढ़ा
निर्देशक : प्रदीप सरकार
संगीत : अमित त्रिवेदी
कलाकार : काजोल, रिद्धी सेन, नेहा धूपिया, तोता रॉय चौधरी, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि
रिलीज डेट : 12 अक्टोबर 2018
आनंद गांधी द्वारा लिखे गुजराती नाटक 'बेटा कागडो' पर आधारित है फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला'। फिल्म का टाइटल 'हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग' से लिया गया है।
ये उन पैरेंट्स को कहा जाता है जो हमेशा अपने बच्चों के इर्दगिर्द ही रहते हैं, चाहे वो स्कूल में हो या दोस्तों के साथ। काजोल इस फिल्म में ऐसे ही एक पैरेंट की भूमिका में हैं।
ईला डिसूजा (काजोल) वैसे तो कूल मम्मी हैं, लेकिन अपने बेटे विवान अरोरा (रिद्धि सेन) को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव भी हैं। अपने बेटे के साथ ज्यादा समय गुजारने के लिए विवान के कॉलेज में ईला एडमिशन ले लेती है।
ईला का प्लान उस पर ही भारी पड़ता है और विवान का मानना है कि उसकी मां उसकी प्राइवेसी में दखल दे रही है।