मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vivek Agnihotri Introduces Nana Patekars Character From The Film The Vaccine War
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (15:03 IST)

'द वैक्सीन वॉर' से नाना पाटेकर का दमदार लुक आया सामने, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार

'द वैक्सीन वॉर' से नाना पाटेकर का दमदार लुक आया सामने, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार | Vivek Agnihotri Introduces Nana Patekars Character From The Film The Vaccine War
The Vaccine War: फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की रिलीज जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने इस दिलचस्प सिनेमाई यात्रा के लिए प्रमोशनल कैंपेन और तेज कर दिया है। उन्होंने फिल्म से एक अहम किरदार से पर्दा उठाया, जो कोई और नहीं बल्कि लेजेंडरी एक्टर नाना पाटेकर हैं, जो एक ऐसे रोल में हैं जो भारतीय सिनेमा में सबसे दमदार प्रदर्शनों में से एक होने का वादा करता है।
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर के किरदार को बेहद उत्साह के साथ पेश करते हुए लिखा, इंट्रोडक्शन: भारतीय सिनेमा के सबसे पावरफुल प्रदर्शनों में से एक में 3 बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाना पाटेकर, प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव, डायरेक्टर-जनरल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रूप में। द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।
 
बेहद टैलेंटेड और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके नाना पाटेकर फिल्म में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर-जनरल प्रोफेसर (डॉ.) बलराम भार्गव के रोल में हैं। यह किरदार 'द वैक्सीन वॉर' में गहराई और गंभीरता जोड़ने के लिए तैयार है, जो फिल्म की प्रामाणिकता और प्रभाव को बढ़ाता है।
 
आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर पर 'द वैक्सीन वॉर' के लिए ग्रैंड प्रमोशनल यूएस इवेंट बेहद शानदार था। विभिन्न डांस शैलियों को कुशलता से मिश्रित करते हुए एक आकर्षक फ्लैश मॉब ने दर्शकों की भारी भीड़ जुटाई जो इसे देख इम्प्रेस नजर आई। अब मेकर्स फिल्म के प्रमोशन्स के लिए भारत आ गए हैं।
 
'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे और फिल्म उस मुश्किल समय की कहानी बताएगी जब भारत ने वैक्सीन विकसित की थी। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर