शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. twinkle khanna recalls rajesh khannas advice to always have 4 boyfriends at a time
Last Updated : रविवार, 16 जून 2024 (17:57 IST)

ट्विंकल खन्ना को पिता राजेश खन्ना ने क्यों दी थी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह?

twinkle khanna recalls rajesh khannas advice to always have 4 boyfriends at a time - twinkle khanna recalls rajesh khannas advice to always have 4 boyfriends at a time
twinkle khanna : 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई पिता-बेटी को जोड़ियां हैं। इन्हीं में से एक राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना भी है। ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता राजेश खन्ना को याद कर उनको लेकर कुछ बातें बताई थी। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में, ट्विंकल ने अपने पिता के साथ बिताए कई पल साझा किए थे।
 
ट्विंकल खन्ना ने लिखा था, 'मेरे लिए फादर्स डे, हमेशा दिसंबर में होगा। अगर मेरे पिता अपनी पहली औलाद एक लड़के के तौर पर पाना चाहते, तो इस बारे में मुझे कभी नहीं बताया गया। मुझे पता है कि उन्होंने मां से क्या कहा था कि मैं सबसे अच्छा तोहफा थी, जिसे मेरी मां ने उन्हें दिया था, उनके 31वें जन्मदिन पर मैंने दुनिया में प्रवेश किया था।
 
वहीं ट्विंकल ने अपनी वेबसाइट ट्वीक इंडिया पर लिखा था, 'वह पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे शराब का पहला घूंट दिया था, मेरे हाथ में स्कॉच से भरा ग्लास। जब मैंने डेटिंग शुरू की, तो हमने सलाह-मशवरा भी किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह एक ऐसे साथी की तलाश में थे जो उनकी गोद में लेट जाए, ताकि वे एक ही किताब को एक साथ पढ़ सकें।
 
मैंने हंसते हुए कहा कि डैड, यह कभी नहीं होने वाला है। आपकी उम्मीदें हास्यास्पद हैं। अगर वे धीमी गति से पढ़ने वाले हुए तो क्या होगा फिर क्या आप ब्रेक लेना चाहेंगे? बस एक अच्छी महिला खोजें जो आपकी बकवास को सहन कर सके और यह काफी होना चाहिए।
 
वहीं उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे राजेश खन्ना ने अपनी बेटी को एक वक्त में 'चार बॉयफ्रेंड' रखने की सलाह दी थी। ट्विंकल ने लिखा, एक बार उन्होंने मुझसे कहा था, एक बॉयफ्रेंड मत बनाओ, एक वक्त में हमेशा चार बनाओ। इससे ये होगा कि तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा। हालांकि मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि मेरे दिल को तोड़ने की ताकत रखने वाला एकमात्र व्यक्ति मेरे पिता थे।