आर्थिक तंगी से जूझ रहे टीवी एक्टर पंकज भाटिया, एक साल से मेकर्स ने नहीं दिया पैसा
Pankaj Bhatia: कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुके एक्टर पंकज भाटिया इन दिनों मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं। पंकज भाटिया आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। पंकज ने बताया कि उन्हें सालभर से भुगतान नहीं किया गया है।
पंकज भाटिया ने बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें एक साल से पेमेंट नहीं दी है। इस वजह से वो कर्ज में डूब गए हैं। मुश्किल हालातों ने उनकी रातों की नींद भी उड़ा दी है। उन्हें बार-बार डेट्स दी जाती हैं, लेकिन उस डेट पर कभी पैसे नहीं मिले।
वहीं अब टेली टॉक संग बातचीत के दौरान पंकज भाटिया ने पूरे मामले पर बात की है। उन्होंने कहा, मैंने आज तक बहुत बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम किया है। लेकिन पैसों को लेकर मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई। कोरोना के वक्त मैं जिस शो से जुड़ा उसके मेकर्स पहले से ही आर्थिक तंगी का शिकार थे। जिस कारण वह शो बंद ही हो गया।
उन्होंने कहा, मैंने उस शो में जितने दिन काम किया, उसके पैसे अभी तक नहीं मिले और इस बात को सालभर हो चुके हैं। हर बार सिर्फ भुगतान की तारीख दे दी जाती है कि इस दिन आ जाएगा लेकिन उस डेट पर कभी पेमेंट नहीं आई। उनकी फीस इतनी भी नहीं कि देना मुश्किल हो। मैं कोई 50 हजार वाला एक्टर नहीं हूं।
पंकज ने कहा, जिस जगह मैं शूटिंग के लिए जाता था, वो घर से काफी दूरी थी। अगर गाड़ी से जाता तो दिनभर में हजार रुपए खर्च हो जाते। इसलिए मैंने बाइक निकाली। चार-पांच बार ऐसा हुआ है कि बाइस से एक्सीडेंट होते-होते बचा। समझ लो लाइफ रिस्क में डालकर शूट पर जाता था।
पंकज भाटिया ने आगे बताया कि मैं लाइफ के उस मोड़ पर आ गया हूं कि मुझे लोगों से उधार ले-लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। कुछ ने तो खुद से ही मदद की। मैंने इतना पैसा दूसरों से लिया है कि अगर कल को पेमेंट मिली भी तो 70 पर्सेंट को देने में ही निकल जाएगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मैंने अपनी बात भी इसीलिए रखी कि जो एक्टर्स मेरे फेवर में पोस्ट कर रहे हैं, मेकर्स उनकी पोस्ट देखकर मेरे पैसे दे दें।
बता दें कि पंकज भाटिया ये हैं मोहब्बतें, देवांशी और सावी की सवारी जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी एक छोटेस से रोल में दिखे थे।