• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri reveals people taunt parents no one is getting married her
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (11:04 IST)

कोई शादी नहीं करेगा, बेटी के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर तृप्ति डिमरी के माता-पिता को मिले थे ताने

tripti dimri reveals people taunt parents no one is getting married her - tripti dimri reveals people taunt parents no one is getting married her
Tripti Dimri : बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की‍ लोकप्रियता में फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद काफी इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद उन्हें नेशनल क्रश का टैग भी मिला। एनिमल के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। तृप्ति जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आने वाली हैं। 
 
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में तृप्ति डिमरी ने कैटरीना कैफ के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में तृप्ति ने शादी को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद लोगों ने उनके माता-पिता को 'बुरी बातें' कहीं थीं। 
 
तृप्ति ने कहा, मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन दिल्ली में पली-बड़ी हुई हूं। इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में हैं। जब मैं मुंबई आई, तो मेरे लिए रोज एक कमरे में बैठे 50-60 से ज्यादा लोगों के सामने जाना मुश्किल होता था। समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे माता-पिता को घटिया बातें कहीं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, सोसाइटी के लोग और मेरे परिवार के भी लोग मेरे पेरेंट्स से कहते थे कि क्यों अपनी बेटी को इस प्रोफेशन में भेज रहे हो? वह बिगड़ जाएगी। वह गलत लोगों के साथ रहेगी, वह अपने लिए गलत फैसला लेगी, कोई भी उससे शादी नहीं करेगा, वह अभी शादी भी नहीं करेगी।
 
तृप्ति ने कहा, एक समय ऐसा था जब मैं उलझन में थी, क्योंकि जब आप उठते हैं और कोई काम नहीं होता है तो आप उम्मीद खो देते हैं। लेकिन एक बात मुझे पता थी कि मैं अपने पेरेंट्स के पास वापस नहीं जा सकती थी और उन्हें ये नहीं बता सकती थी कि मैंने कुछ नहीं किया है।
 
तृप्ति ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म 'लैला मजनू' रिलीज हुई तो उनके पेरेंट्स काफी खुश हुए थे। वहीं नेशनल क्रश का टैग मिलने पर तृप्ति ने कहा, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वो पहले की हों या जो हाल ही में रिलीज हुई हों, मुझे अपने दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। लोगों ने मेरे काम को पसंद किया है और इसके बारे में बात की है।
ये भी पढ़ें
Emmy Awards 2024 में नॉमिनेट होने वाली भारत की एकमात्र सीरीज बनीं द नाइट मैनेजर