राजकुमार हिरानी की इन सुपरहिट फिल्मों का बन चुका है देश से लेकर विदेश तक रीमेक
Rajkumar Hirani Movies Remake: फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने कहानी कहने की कला में अपनी अनोखी फिल्म मेकिंग स्टाइल के साथ मास्टर कर लिया है। उनकी फिल्मों में एंटरटेनमेंट और सोशल टच वाले सब्जेक्ट्स खूबसूरती से पेश किए जाते हैं और यही उनकी खासियत है।
सामाजिक मानदंडों की आलोचना करने वाले व्यंग्य पेश करके, वह सभी क्षेत्रों के दर्शकों के लिए एक सोचने पर मजबूर करने वाला अनुभव कराते हैं। आइए राजकुमार हिरानी की कुछ ऐसी फ़िल्मों पर नजर डालें जिन्हें अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया गया है।
मुन्ना भाई MBBS
यह फिल्म अपने कॉमेडी, ड्रामा और सामाजिक टिप्पणी के अपने अनोखे मिश्रण के लिए जानी जाती है। संजय दत्त और अरशद वारसी द्वारा निभाए गए मुन्ना-सर्किट ब्रोमेंस, हर जनरेशन के बीच पॉपुलर है।
बता दें कि इस फिल्म को तमिल में कमल हसन स्टारर 'वसूल' के रूप में बनाया गया था। जिसके बाद, इसे चिरंजीवी स्टारर तेलुगु वर्जन, 'शंकर दादा MBBS' और कन्नड़ वर्जन 'उप्पी दादा MBBS' में भी बनाया गया।
लगे रहो मुन्ना भाई
मुन्ना भाई MBBS की जबरदस्त सफलता के बाद राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ इसके सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई को रिलीज किया। इस फिल्म को तेलुगू रिमिक्स शंकर दादा जिंदाबाद के नाम से बनाया गया जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में थे।
3 इडियट्स
क्लासिक भारतीय फिल्मों में से एक मानी जाने वाली राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड 3 इडियट्स आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म बहुत सफल रही। जिसका एस. शंकर ने तमिल में ननबन नाम से रीमेक बनाया, जिसमें थलपति विजय लीड रोल में थे।
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया तक ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल तक पहुंच गई, जिसका स्पेनिश भाषा में 3 इडियटस नाम से रीमेक बनाया गया।