237.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सुपरहिट हुई तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' रिलीज हुई थी तब अपने आपको बॉलीवुड का विशेषज्ञ बताने वाले कुछ लोगों ने इसे फ्लॉप करार दिया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही। तीन सप्ताह में 237.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन के साथ यह फिल्म सुपरहिट हो गई।
फिल्म ने तीसरे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। शुक्रवार 5.38 करोड़, शनिवार 9.52 करोड़, रविवार 12.58 करोड़, सोमवार 4.03 करोड़, मंगलवार 3.22 करोड़, बुधवार 2.92 करोड़ और गुरुवार 2.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया।
तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 40.42 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया। तान्हाजी ने पहले सप्ताह में 118.91 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 78.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 250 करोड़ का आंकड़ा फिल्म चौथे सप्ताह में छू सकती है।
पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी को कड़ी टक्कर
पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्में भी तान्हाजी का कुछ नहीं बिगाड़ पाईं। उल्टे इन दोनों फिल्मों को तान्हाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ा। कई जगह तान्हाजी के कलेक्शन इन दोनों फिल्मों से ज्यादा रहे।
अजय देवगन के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म
अजय देवगन के करियर की यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। इसने गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड शानदार तरीके से तोड़ा। अब अजय की दो सौ करोड़ क्लब में दो फिल्म हो गई हैं।