शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case rhea chakraborty says she dont know about sandip singh
Written By

रिया चक्रवर्ती नहीं जानती संदीप सिंह को, बोलीं- सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम

रिया चक्रवर्ती नहीं जानती संदीप सिंह को, बोलीं- सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम - sushant singh rajput case rhea chakraborty says she dont know about sandip singh
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में फिल्ममेकर संदीप सिंह सवालों के घेरे में आ गए हैं। संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते हैं लेकिन एक्टर के परिवार ने संदीप को जानने और उनकी सुशांत संग करीबी के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है।


अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी संदीप सिंह के दावे की पोल खोली है और उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया है। एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती हैं।
रिया ने कहा, मैं संदीप सिंह को नहीं जानती। अगर वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए। मैं गारंटी देती हूं कि सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा।
 
वहीं 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट करने के सवाल पर रिया ने कहा, ये बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है। जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी। मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो। मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
 
बता दें कि संदीप सिंह ने खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते हुए दावा किया था कि सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले वो सुशांत के फ्लैट पर पहुंचा थे। हालांकि सुशांत के परिवार ने भी इस बात से इनकार किया है कि वह संदीप सिंह नाम के किसी व्यक्ति को जानते हैं, इसके बाद से ही संदीप सिंह मिस्ट्री मैन बना हुए हैं।
 
वहीं सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई की टीम की पूछताछ में हार्ड ड्राइव को नष्ट करने के बारे में बताया है। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव नष्ट की गई थीं।
 
ये भी पढ़ें
भारतीय शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान ने की 'बंदिश बैंडिट्स' की प्रशंसा