पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन
the kerala story: निर्देशक सुदीप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। वहीं तमिलनाडु में भी थिएटर्स में इस फिल्म को दिखाने से इंकार कर दिया गया था। 'द केरल स्टोरी' को बैन करने पर मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर लगी रोक के खिलाफ दायर निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा था। बीते दिनों तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाबदाखिल करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म पर बैन नहीं लगाया है। दर्शक खुद ही फिल्म देखने नहीं जा रहे जिसके चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने जवाब में कहा था कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' में हेट स्पीच है। यह फिल्म हेरफेर किए गए तथ्यों पर आधारित है। इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या पैदा हो सकती है। फिल्म की स्क्रीनिंग से कई समूहों के बीच झड़प होने की आशंका पैदा हो सकती है।
वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए 'द केरल स्टोरी' पर लगे बैन को हटा दिया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल के थिएटर्स में भी फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' का जहां कुछ राज्यों में विरोध हो रहा है वहीं कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इस फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है।