बाहुबली के साथ फिर लौट रहे एसएस राजामौली, दिखाई एनिमेटेड सीरीज Baahubali Crown of Blood की पहली झलक
Baahubali Crown of Blood: साउथ के फेमस निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का पहला पार्ट 'बाहुबली : द बिगनिंग' साल 2015 में रिलीज हुआ। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 'बाहुबली 2 स द कॉन्क्लूजन' साल 2017 में रिलीज किया गया था।
दोनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। वहीं अब राजामौली बाहुबली की एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं। राजामौली ने सोशल मीडिया पर 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' एनिमेटेड सीरीज का एलान किया है।
When the people of Mahishmati chant his name, no force in the universe can stop him from returning.
एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर अपने आगामी प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा है, 'जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती। बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर, जल्द ही आएगा।
वीडियो में टाइटल को धुएं से निकलते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में लोगों को 'बाहुबली' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। हालांकि इस फिल्म की क्या कहानी होगी और इसके कलाकार कौन होंगे, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है।