लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे
देश में इन दिनों लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा का विवाद गरमाया हुआ है। हर कोई इस विवाद पर अपना पक्ष रख रहा है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस विवाद पर अपना बयान जारी कर शांति की अपील की है।
खबरों के अनुसार सोनू सूद ने लोगों को कोरोना काल के समय की याद दिलाते हुए कहा, लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद को देखकर दुख होता है, लोग अब एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर जहर उगल रहे हैं। इसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है।
उन्होंने कहा, पिछली ढाई सालों से हम सभी ने मिलकर कोरोना से जंग लड़ी है। राजनीतिक दलों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर माहमारी का सामना किया। जब लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी तो किसी ने भी धर्म की चिंता नहीं की। कोरोना के खतरे ने हमारे देश को एक कर दिया था, धर्म से परे हम अटूट बंधन में बंध गए थे।
सोनू सूद ने कहा, अब ये वो समय है जब हमें बेहतर भारत के लिए साथ आना होगा। हमें धर्म और जाति की सीमाओं को तोड़ना होगा। तभी हम मानवीय आधार पर योगदान कर सकेंगे। धर्म से परे एकसाथ खड़ें होंगे तो लाउडस्पीकर विवाद अपने आप खत्म हो जाएगा।