शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shreyas Talpade considers Kangana Ranaut as his inspiration
Last Modified: शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (13:21 IST)

कंगना रनौट को अपने लिए प्रेरणा मानते हैं श्रेयस तलपड़े, बोले- इमरजेंसी में उनसे बहुत कुछ सीखा

Shreyas Talpade considers Kangana Ranaut as his inspiration - Shreyas Talpade considers Kangana Ranaut as his inspiration
Film Emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं श्रेयर तलपड़े फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। 
 
हाल ही में 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर श्रेयस तलपड़े ने कंगना रनौट की जमकर तारीफ की। श्रेयस तलपड़े ने कहा, जब कंगना ने मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका के लिए संपर्क किया तो मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं उलझन में था और घबराया हुआ था, मैं सोच रहा था कि उन्होंने मुझसे क्या करने के लिए कहा है? क्या मुझे यह भूमिका निभानी चाहिए या छोड़ देनी चाहिए? 
 
श्रेयस ने कहा, कंगना मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। हमने ज्यादातर कंगना को एक अभिनेत्री के रूप में काम करते देखा है, लेकिन जब मैं इमरजेंसी के सेट पर गया, तो जिस तरह से उन्होंने खुद को फिल्म के लिए तैयार किया था, वह अद्भुत था। कंगना ने न सिर्फ अपने हिस्से के लिए ही नहीं, बल्कि अटल जी के हिस्से के लिए भी होमवर्क किया। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म के एक सीन के लिए मैं रिहर्सल कर रहा था। टेक के दौरान मैंने अपनी तरफ से कुछ एक्स्ट्रा डालने की कोशिश की, लेकिन कंगना आईं और मेरे कान में कहा कि रिहर्सल में जो आप कर रहे थे वही करिए। कंगना बेहद शानदार शख्सियत हैं। 
 
श्रेयस ने कहा, कंगना ने मुझे छोटी-छोटी चीजें मुझे बताई। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। यदि कंगना नहीं होतीं, तो मेरे लिए अटल जी की भूमिका निभाना आसान नहीं होता। फिल्म इमरजेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई गई फिल्म हैं। फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 'इमरजेंसी' का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौट, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना रनौत निर्मित-निर्देशित यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 
ये भी पढ़ें
स्त्री 2 साल की सबसे बड़ी ओप‍नर बनी, जानिए कैसा रहा वेदा और खेल खेल में का पहले दिन का कलेक्शन