शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan film pathaan illegal screening in pakistan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:13 IST)

पाकिस्तान में शाहरुख खान का क्रेज, अवैध तरीके से 900 रुपए में दिखाई जा रही 'पठान'

पाकिस्तान में शाहरुख खान का क्रेज, अवैध तरीके से 900 रुपए में दिखाई जा रही 'पठान' | shahrukh khan film pathaan illegal screening in pakistan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म कई देशों में रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म पाकिस्तान में ऑफिशियल रिलीज नहीं हुई हैं, लेकिन 'पठान' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

 
खबरों के अनुसार 'पठान' को पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है और फिल्म का टिकट 900 रुपए में बेचा जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा हुआ है। 
 
खबरों के अनुसार पाकिस्तान में फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया गया था, जिसमें बताया गया है कि कराची में 'पठान' की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस विज्ञापन में एक टिकट का दाम 900 रुपए बताया गया। इस फिल्म की कास्ट को लेकर बताया गया कि इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। 
 
यह एड पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया और फिल्म की क्वालिटी से लेकर स्क्रीनिंग टाइम तक के बारे में लोग सवाल पूछने लगे। इस पर जवाब दिया गया कि फिल्म की क्वालिटी एचडी तो नहीं है लेकिन साफ है। कुछ लोगों ने पाकिस्तान में 'पठान' की स्क्रीनिंग पर सवाल उठाए। इसके जवाब में उन्हें एक फोन नंबर देकर कहा गया कि वह इस पर कॉल कर सारी जानकारी ले सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि जिस कंपनी ने पाकिस्तान में 'पठान' की स्क्रीनिंग रखी है, वह यूके बेस्ड है। विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान की आवाम को बताया गया कि 'पठान' को डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में दिखाया जाएगा। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को फेसबुक से डिलीट कर दिया गया।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ सागर ने 'द कपिल शर्मा शो' को कहा अलविदा, क्या फीस बनी वजह?