शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan changed his name to marry gauri as jitendra kumar tulli
Last Updated : रविवार, 28 जुलाई 2024 (10:51 IST)

जब गौरी से शादी रचाने के लिए शाहरुख खान ने बदला अपना नाम, बने थे जीतेंद्र कुमार तुल्ली

shahrukh khan changed his name to marry gauri as jitendra kumar tulli - shahrukh khan changed his name to marry gauri as jitendra kumar tulli
Shahrukh became Jeetendra Kumar Tulli for marriage: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है। यह कपल 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधा था। दोनों ने धर्म की दीवार पार करते हुए इंटरकास्ट मैरिज की थी। शाहरुख ने जब गौरी से शादी की थी तब वह बॉलीवुड में स्ट्रगल ही कर रहे थे। कम ही लोग जानते हैं कि गौरी से शादी के लिए शाहरुख खान ने अपना नाम भी बदल लिया था।
 
दरअसल, जब शाहरुख खान हिंदू रीति-रिवाजों और परंपरा से गौरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे, तो उन्होंने अपना नाम 'जितेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। शाहरुख के जीवन पर आधारित मुस्ताक शेख की किताब 'शाहरुख कैन' में इसका जिक्र मिलता है। 
 
किताब के अनुसार, शाहरुख खान ने अपना नाम दो दिग्गज अभिनेताओं जीतेंद्र और राजेंद्र कुमार के नाम पर रखा था। राजेंद्र कुमार का पूरा नाम 'राजेंद्र कुमार तुल्ली' है। इस तरह शाहरुख ने जीतेंद्र के साथ-साथ कुमार तुल्ली को चुनते हुए अपना नाम 'जीतेंद्र कुमार तुल्ली' रख लिया था। इसकी एक और वजह यह थी कि उनकी दादी सोचती थीं कि वह जीतेंद्र से काफी मिलते-जुलते हैं।
 
इतना ही नहीं जब शाहरुख ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया तो गौरी ने भी अपना नाम बदल लिया था। शाहरुख से निकाह के लिए गौरी ने अपना नाम 'आयशा' रख लिया था। वहीं, हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने के अलावा, इस कपल ने कोर्ट मैरिज भी की है। 
 
शाहरुख और गौरी के अलग-अलग धर्म होने की वजह से शुरुआत में परिवार वालों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। 'फर्स्ट लेडीज़' नाम के एक शो के दौरान गौरी ने बताया था कि हम बहुत छोटे थे और तब मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया, जो फिल्मों में आने वाला था और एक अलग धर्म से था। 
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी का गैंगस्टर लुक, ब्लैक ब्रालेट में दिए कातिलाना पोज