• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan baazigar 25 years completed
Written By

बाजीगर के 25 वर्ष पूरे होने पर क्या कहा शाहरुख खान ने

बाजीगर के 25 वर्ष पूरे होने पर क्या कहा शाहरुख खान ने - shahrukh khan baazigar 25 years completed
बॉलीवुड के बादशाह खान को यह वर्ष जाते हुए बहुत खुशियां दे रहा है। पहले उनकी फिल्म 'ज़ीरो' के लिए लोगों का प्रेम, उनके जन्मदिन पर ग्रांड पार्टी, शानदार दिवाली सेलीब्रेशन और अब उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्मदिन। इसके अलावा भी शाहरुख के लिए कुछ स्पेशल है। 
 
12 नवंबर 2018 को शाहरुख की फिल्म 'बाजीगर' को पूरे 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म शाहरुख के दिल से बहुत जुड़ी हुई है। शाहरुख के साथ इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और काजोल भी थीं और यह शिल्पा की डेब्यु फिल्म थी। फिल्म के साथ शिल्पा को भी इंडस्ट्री में 25 वर्ष हो चुके हैं। शाहरुख और शिल्पा की खास दोस्ती की वजह यह फिल्म 'बाजीगर' ही है। 
 
हालांकि शाहरुख को उनकी कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन फिल्म 'बाजीगर' उनके लिए कुछ अलग ही खास है। नेगेटिव किरदार के बावजूद शाहरुख को फिल्म में बहुत पसंद किया गया था और उनके स्टारडम की भी यही से शुरुआत थी। 
 
शाहरुख ने इस स्टारडम वाली फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर फैंस को धन्यवाद किया। शाहरुख ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म का फेमस डायलॉग लिखा कि कभी कभी कहीं जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। 
 
शाहरुख इस फिल्म को अपने जीवन की अहम फिल्म मानते हैं। उन्होंने बाजीगर के लिए लिखा कि एक फिल्म जो मेरे करियर को परिभाषित करती है और जिसने मुझे जीवनभर के लिए दोस्त दिए। फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था। साथ ही शाहरुख ने काजोल और शिल्पा को भी धन्यवाद किया। वाकई शाहरुख की दीवानगी तो उनके हर किरदार से बनी है। बधाई हो शाहरुख खान।