बॉक्स ऑफिस पर टली 'केजीएफ 2' और 'जर्सी' की टक्कर, शाहिद कपूर की फिल्म की रिलीज बढ़ी आगे
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ा चुके हैं। बीते दिनों ऐलान किया गया था कि यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जर्सी की बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से टक्कर होनी वाली थी।
लेकिन जर्सी के मेकर्स ने 'केजीएफ' के आगे घुटने टेक दिए है उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर पोस्टपोन कर दी है। मेकर्स ने 'जर्सी' की रिलीज को एक हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला किया है। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करते हुए मेकर्स ने बयान जारी किया है। फिल्म निर्माता अमन गिल ने कहा, एक टीम के रूप में, हमने 'जर्सी' में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जर्सी फिल्म अब 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने देर रात ये फैसला लिया है। जर्सी में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं। इसके अलावा फिल्म में पंकज कपूर भी अहम रोल में हैं। जर्सी फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी। कोरोना के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म 31 दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली थीं लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे एक बार फिर टाल दिया गया।
बता दें कि पहले आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' भी पहले 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म का काम पूरा ना होने का हवाला देते हुए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। 'लाल सिंह चड्ढा' अब 11 अगस्त को रिलीज होगी। संभावना जताई जा रही है कि केजीएफ 2 से टकराव टालेन के लिए ही मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को आगे बढ़ाया है।
फिल्म जर्सी की बात करे तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' का हिन्दी रीमेक है।