सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में मचाई धूम... दंगल का तोड़ा रिकॉर्ड
आमिर खान की चीन में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उनकी फिल्म पीके और दंगल ने ऐतिहासिक सफलता चीन में हासिल की थी और अब सीक्रेट सुपरस्टार भी उसी राह पर चल रही है।
सीक्रेट सुपरस्टार पिछले वर्ष दिवाली पर भारत में रिलीज हुई थी जहां बॉक्स ऑफिस पर 'गोलमाल अगेन' से इसका मुकाबला था। भारत में फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया था और लागत के अनुपात में हिट रही थी।
अब 'सीक्रेट सुपरस्टार' को चीन में प्रदर्शित किया गया है और वहां पर इस फिल्म को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। फिल्म ने पहले दिन 43.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन सीक्रेट सुपरस्टार का बिजनेस 66.95 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। तीसरे दिन फिल्म ने 62.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 173.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस मामले में फिल्म 'दंगल' से भी आगे निकल गई है। दंगल ने पहले वीकेंड पर 80.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि बाद में दंगल ने गति पकड़ी और बहुत आगे तक गई। क्या 'सीक्रेट सुपरस्टार' भी इतना आगे जाएगी? आने वाले दिनों में पता चलेगा।