हीथ्रो एयरपोर्ट पर उड़ा 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम सतीश शाह का मजाक, एक्टर ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने अपने कॉमिक किरदारों से एक अलग पहचान बनाई है। वह टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। इन दिनों सतीश शाह अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
सतीश शाह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर रेसिज्म का शिकार हो गए। एक्टर ने कहा कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनके सहयोगी से हैरानी जताते हुए पूछा कि शाह प्रथम श्रेणी की यात्रा का खर्च कैसे उठा सकते हैं।
I replied with a proud smile “because we are Indians” after I overheard the Heathrow staff wonderingly asking his mate”how can they afford 1st class?”
सतीश शाह ने ट्वीट किया, मैंने हीथ्रो के कर्मचारियों को हैरानी से अपने साथी से पूछते हुए सुना कि वे प्रथम श्रेणी का खर्च कैसे उठा सकते हैं? मैंने एक गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया 'क्योंकि हम भारतीय हैं।'
सतीश शाह का यह यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे 12,000 से अधिक लाइक तथा 1,300 रीट्वीट मिले। इस पेज के 45,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Good morning, we're sorry to hear about this encounter. May you DM us?
सतीश शाह का ट्वीट वायरल होने के बाद हीथ्रो हवाई अड्डा प्रशासन ने ट्विटर पर उनसे माफी मांगी और उनसे घटना के बारे में विवरण साझा करने को कहा। ट्वीट में कहा गया, 'गुड मॉर्निंग, हमें इस बारे में जानकर दुख हुआ। क्या आप हमारे साथ जानकारी साझा कर सकते हैं?'
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शाह के गरिमापूर्ण जवाब की सराहना की। एक यूजर्स ने लिखा, 'हम भारतीय हैं, इतना बताना ही काफी है क्योंकि इससे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। अगर अंग्रेजों ने हम पर 200 साल राज न किया होता तो शायद आज इंग्लैंड हमारा उपनिवेश होता।'
बता दें कि सतीश शाह सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के इंद्रवदन साराभाई के लिए जाने जाते हैं। वह मैं हूं न, ओम शांति ओम और रा वन जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। Edited By : Ankit Piplodiya