मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sandeep singhs film tipu exposes the fanaticism of the mysore king tipu sultan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 मई 2023 (14:37 IST)

पर्दे पर दिखेगा टीपू सुल्तान का एकदम अलग चेहरा, संदीप सिंह ने की 'टीपू' की घोषणा

पर्दे पर दिखेगा टीपू सुल्तान का एकदम अलग चेहरा, संदीप सिंह ने की 'टीपू' की घोषणा | sandeep singhs film tipu exposes the fanaticism of the mysore king tipu sultan
film tipu announced : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वाले निर्माता संदीप सिंह अब एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। संदीप सिंह ने फिल्म 'टीपू' का ऐलन किया है। इस फिल्म में मुगल राजा और मैसुर के किंग टीपू सुल्तान की कहानी दिखाई जाएगी। लेकिन फिल्म में टीपू सुल्तान के डार्क साइड को दिखाया जाएगा।

 
फिल्म ‘टीपू’ का निर्माण इरोस एंटरटेनमेंट, संदीप सिंह और रशमी शर्मा कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन पवन शर्मा करेंगे। फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया। 
 
पोस्टर में टीपू सुल्तान के चेहरे पर कालिख पुती नजर आ रही है। इससे साफ है कि फिल्म में टीपू सुल्तान का एकदम अलग चेहरा दिखने वाला है। मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया है। इस टीजर में दावा किया गया है कि 8 हज़ार मंदिरों और 27 चर्च को तोड़ा गया. 40 लाख हिंदुओं को इस्लाम में कन्वर्ट किया गया और उन्हें बीफ खाने पर मजबूर किया गया। एक लाख से ज्यादा हिंदुओं को कैद किया गया। कालीकट के 2 हज़ार से ज्याद ब्राह्मणों का सफाया कर दिया गया।
 
इस टीजर को शेयर करते हुए संदीप सिंह ने लिखा, टीपू सुल्तान की असलियत जानकर मैं दंग रह गया। कहानी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। यह वह सिनेमा है जिसमें मैं व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूं। चाहे वह पीएम नरेंद्र मोदी हों, स्वतंत्र वीर सावरकर हों, मैं अटल हूं या बाल शिवाजी - मेरी फिल्में सच्चाई के लिए खड़ी हैं।
 
उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि लोग जानते थे कि टीपू सुल्तान कितना अत्याचारी था, लेकिन उसने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया। और यह वही है जो मैं 70 मिमी पर प्रदर्शित करना चाहता हूं। सच तो यह है कि वह सुल्तान कहलाने के लायक भी नहीं है। जैसा कि हमारे इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में दिखाया गया है, उसे एक बहादुर दिल मानने के लिए मेरा ब्रेनवाश किया गया था। लेकिन उनके द्वेषपूर्ण पक्ष को कोई नहीं जानता। मैं आने वाली पीढ़ी के लिए उनके स्याह पक्ष को उजागर करना चाहता हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यशराज फिल्म्स ने की 'विजय 69' की घोषणा, अनुपम खेर आएंगे नजर