शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saira banu emotional post for late husband dilip kumar death anniversary
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2024 (17:19 IST)

दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने लिखा प्यारा सा नोट, बोलीं- साहब आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत...

saira banu emotional post for late husband dilip kumar death anniversary - saira banu emotional post for late husband dilip kumar death anniversary
Dilip Kumar death anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 7 जुलाई को तीसरी पुण्यतिथि है। दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी रचाई थी। जब सायरा की शादी हुई तब उनकी उम्र 22 साल और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा बानो दिलीप कुमार के अंतिम समय तक उनके साथ थीं। 
दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने दिलीप साहब की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके नाम पर एक चिट्ठी लिखी है। दिलीप कुमार के लिए सायरा बानो ने अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी थी, वह आखिरी वक्त तक उनके साथ थीं। 
 
सायरा बानो ने लिखा, मैं इस नोट के ज़रिए अपने प्यार का इज़हार कर रही हूं, ताकि उनके चाहने वालों, शुभचिंतकों, प्यारे दोस्तों और परिवार के सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर सकूं, जो हमें हर मौके पर प्यारे-प्यारे संदेश भेजने की जहमत उठाते हैं। मुझे खुशी है कि वे सभी हमारी महत्वपूर्ण तिथियों को याद रखते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि दिलीप साहब छह पीढ़ियों के अभिनेताओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
 
उन्होंने लिखा, साहब भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब, अटल बिहारी वाजपेयी साहब, नरसिम्हा राव साहब के साथ-साथ प्रमुख वकीलों, अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों आदि के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं। वे खिलाड़ियों के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट को बड़ी सहजता से खेला। वास्तव में वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनना चाहते थे, न कि जो किस्मत ने उनके लिए तय किया था।
 
सायरा ने लिखा, देखिए, साहब अब तक के सबसे महान अभिनेता थे। उनके पास हर चीज़ थी, फिर भी बहुत कम लोग जानते हैं कि वे गंभीर अनिद्रा से पीड़ित थे। हमारी शादी से पहले, गोलियां लेने के बाद भी, वे सुबह तक जागते रहते थे। हालांकि, एक बार जब हम शादी कर चुके और एक दूसरे के लिए अपरिहार्य हो गए, तो वह समय पर सोने लगे। उन्होंने मुझे एक प्यारा सा उपनाम भी दिया, प्यार से कहा, 'सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम मेरा तकिया हो।' आज भी, मैं उस आकर्षण को याद करके हंस पड़ती हूं। 
उन्होंने लिखा, एक और यादगार घटना थी जब उन्होंने मुझे एक नोट लिखा था। उन्हें संगीत से बहुत लगाव था और अक्सर हमारे घर में एक पूरा दरबार लगा करता था, जहां कलाकारों द्वारा बनाए गए जादू को देखा जाता था। साहब, हमेशा बहुत कुशलता से, कुछ नींद लेने के लिए दरबार से चुपके से निकल जाते थे। ऐसी ही एक शाम, चुपके से निकलने के बावजूद, वह खुद को मेरे बिना सोने में असमर्थ पाया। इसलिए, उन्होंने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, 'नींद आ रही है, आप क्या सुझाव देती हैं, आंटी? ...आपकी 100% 

सायरा ने लिखा, वह एक मज़ेदार व्यक्ति थे, हमेशा मुझे 'आंटी' कहकर हंसते थे। फिर भी, मज़ाक, हंसी और उन दिल से लिखे गए नोटों के नीचे, शुद्ध प्रेम छिपा था। दिलीप साहब हमेशा अमर रहें...अल्लाह उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद में बनाए रखे...आमीन!
ये भी पढ़ें
गद्दार का बेटा कहे जाने पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- मेरा परिवार स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहा