रोहित शेट्टी का फिल्म सूर्यवंशी को लेकर बड़ा खुलासा
पिछले कई दिनों से खबरें चल रही थी कि फिल्म सूर्यवंशी साउथ फिल्म का रिमेक है लेकिन अब रोहित शेट्टी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि सूर्यवंशी की स्टोरी एक दम ऑरिजनल है और ये फिल्म किसी फिल्म का रीमेक नहीं है।
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। रोहित की अगली फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबरें आई है कि सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर की जोड़ी दिख सकती है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थी कि 'सिम्बा' की ही तरह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' भी दक्षिण फिल्म की रीमेक है। इससे पहले भी रोहित शेट्टी साउथ की सुपरहिट फिल्मों को हिंदी में रीक्रिएट कर चुके हैं। उनकी फिल्म सिम्बा और सिंघम साउथ फिल्मों की ही हिंदी रीमेक है।
माना जा रहा था कि यह तमिल फिल्म theeran adhigaaram ondru की हिंदी रीमेक होगी। लेकिन अब इन खबरों पर रोहित शेट्टी ने विराम लगा दिया है। रोहित शेट्टी ने बयान जारी कर साफ किया है कि उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी किसी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि ये एक ऑरिजनल स्टोरी है जिस पर काफी दिनों से काम चल रहा था।
रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल 2019 से शुरु होगी और एक ही शेड्यूल में शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। फिर साल के अंत तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी की भूमिका में दिखाई देंगे। खबर है कि फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे।