सोमवार, 29 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rise and Fall Ananya Bangar says I will not play the victim card
Last Modified: शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 (11:07 IST)

Rise and Fall: अरबाज ने खोला कुब्रा का गेम प्लान, अनाया बोलीं– विक्टिम कार्ड नहीं खेलूंगी

Reality Show
अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों जोरदार विवादों, बदलते रिश्तों और गरमागरम टकरावों की वजह से चर्चा में है। इस पूरे ड्रामे के बीच अनाया बांगर साफ कह रही हैं कि वह किसी भी हाल में “विक्टिम कार्ड” नहीं खेलेंगी।
 
बेसमेंट में मौजूद अरबाज़ पटेल अपनी संघर्षभरी जिंदगी को मज़ाक और गॉसिप का ज़रिया बना चुके हैं। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने कुब्रा सैत के ऑफ-कैमरा गेम प्लान का खुलासा किया। अरबाज़ का आरोप था कि कुब्रा ने उन्हें आरुष को टारगेट करने के लिए उकसाया। 
 
जब इस मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो कुब्रा भावुक होकर रो पड़ीं, लेकिन अरबाज़ ने उनकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा— 'टावर में कोई किसी के लिए खड़ा नहीं होगा, भले ही आप उनके लिए खड़े हों।'
 
अनाया पर भी अरबाज़ ने तंज कसा कि वह उनके समर्थन में क्यों नहीं बोलीं। इस पर अनाया ने दो टूक कहा कि वह सही समय आने पर बोलेंगी, खासकर एलिमिनेशन के दौरान। जब अरबाज़ ने उन्हें संघर्षों को भुनाकर सहानुभूति लेने की सलाह दी तो अनाया ने साफ कहा—“मुझे विक्टिम कार्ड नहीं खेलना है।” उनकी ये दृढ़ता सभी को चौंका गई।
 
इधर घर में इस हफ्ते का वर्कर्स बनाम रूलर्स का खेल भी गर्मा रहा है। अरबाज़ पटेल, बाली, आहाना, अनाया, आरुष और आकृति के साथ अर्जुन बिजलानी वर्कर्स की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहाना कुमरा, किकू शारदा, नयंद दीप रक्षित और कुब्रा सैत रूलर्स के रूप में खेल रहे हैं। बदलते रिश्तों और टूटते भरोसे के बीच शो हर दिन नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है। 
 
ये भी पढ़ें
चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ को मिला एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन, एक्टर ने इम्तियाज अली को कहा शुक्रिया