बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rekha gets emotional on the song lambi judaai sung by sawai bhatt on the sets of indian idol 12
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (11:41 IST)

'इंडियन आइडल 12' के सेट पर सवाई भट्ट ने गाया 'लंबी जुदाई' गाना, इमोशनल हुईं रेखा

'इंडियन आइडल 12' के सेट पर सवाई भट्ट ने गाया 'लंबी जुदाई' गाना, इमोशनल हुईं रेखा - rekha gets emotional on the song lambi judaai sung by sawai bhatt on the sets of indian idol 12
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे चर्चित शो इंडियन आइडल 12 इन दिनों टीआरपी के मामले में बहुत आगे है और आने वाले वक्त में अपने अमेजिंग यंग टैलेंट की परफॉर्मेंस से मील का पत्थर हासिल करने वाला है। देशभर में इस शो ने काफी प्रशंसा हासिल की है और देश का नंबर वन नॉन फिक्शन शो बन चुका है। 

 
इस वीकेंड शो में एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत की, जिससे एपिसोड और मजेदार और इमोशनल हो गया। शो में जब सिंगर सवाई भट्ट ने लंबी जुदाई गाने पर परफॉर्मेंस दी तो रेखा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। 
 
तीनों जजों से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद रेखा ने कहा, सवाई मैं आपके द्वारा गाए गए इस गाने को सुनने के बाद बहुत ही भावुक हो चुकी हूं। हम सभी जानते हैं कि आप सुरीली आवाज वाले अनोखे सिंगर हैं पर अपने संगीत से किसी का दिल छू लेने की ताकत सिर्फ प्योर सिंगिंग में ही है, जो आपके पास है।
 
रेखा से दिल को छू लेने वाली तारीफ सुनने के बाद सवाई इमोशनल हो गए और रेखा ने आकर उनके आंसू पोंछे। इससे पूर्व, सेट पर आने के बाद रेखा ने कहा था, सवाई हम सभी को पता है कि आपको पनीर की सब्जी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए यह घर से बना कर लाई हूं। बाद में रेखा ने अपने हाथों से सवाई को यह सब्जी खिलाई। 
ये भी पढ़ें
Chatpata joke : नटखट मुन्नू का यह अंदाज जोर से हंसा देगा आपको, आधा किलो गुलाब जामुन