• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rangoli chandel twittes on mumbai migrant worker gathered bandra station after lockdown extended
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (14:11 IST)

मुंबई के स्टेशन पर घर जाने के लिए उमड़ी मजदूर की भीड़ तो कंगना की बहन रंगोली बोलीं- जो मरना चाहते उन्हें जाने दो

मुंबई के स्टेशन पर घर जाने के लिए उमड़ी मजदूर की भीड़ तो कंगना की बहन रंगोली बोलीं- जो मरना चाहते उन्हें जाने दो - rangoli chandel twittes on mumbai migrant worker gathered bandra station after lockdown extended
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील की जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन से चिंताजनक तस्वीरें सामने आई है। 
 
प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ घर जाने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो दिहाड़ी मजदूर हैं। ऐसे में लोगों को अपने घर जाने की जल्दी थी। अब लोगों की उमड़ी भीड़ को लेकर कंगना रनोट की बहन ने विवादित बयान दिया है।


 
रंगोली चंदेल ने बांद्रा के मामले को लेकर ट्वीट किया और पीएम मोदी से अपील की है कि वो उन लोगों का ना रोकें जो खुद मरना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी मोदी जी से एक ही प्रार्थना है कि जो लोग मरना चाहते हैं उन्हें जाने दें, उन्हें रोकिए मत, लेकिन किसी भी हालात में इन लोगों को वायरस को दूसरे राज्य तक ना ले जाने दें।' 
 
अब इस मामले पर रंगोली का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे है। कोई रंगोली के बयान को सही बता रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलों को गिना रहा है।