शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor first salary was 250 rupees for assisting in prem granth
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (14:13 IST)

रणबीर कपूर को इतने रुपए मिली थी पहली सैलरी

ranbir kapoor first salary was 250 rupees for assisting in prem granth - ranbir kapoor first salary was 250 rupees for assisting in prem granth
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणबीर का नाम भले ही बी-टाउन के सबसे चर्चित कपूर खानदान से जुड़ा हो, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली को असिस्ट करके की थी। 

लेकिन क्या आपकों पता है रणबीर कपूर की पहली सैलरी कितनी थी। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपनी पहली सैलरी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' के लिए उन्हें अपनी पहली सैलरी मिली थी। रणबीर को पहली सैलरी के रूप में मात्र 250 रुपए मिले थे।
 
मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था, मेरी पहली सैलरी 250 रुपये थी, जो मुझे प्रेम ग्रंथ में सहायता करते हुए मिली थी। एक अच्छे लड़के की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने उसे उनके पैरों पर रख दिया। मॉम इसको देखकर काफी इमोशनल हो गई और वे रोने लगी। यह उन फिल्मी पलों में से एक था, जिसे मैंने किया था।
 
रणबीर कपूर ने साल 1996 में आई राजीव कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' से सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में रणबीर के पिता ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल में थे। 
 
रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को ऋषि कपूर और नीतू के घर हुआ था। रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें
एसएस राजामौली ने की सुकुमार संग मुलाकात, पुष्पा 2 : द रूल के सेट से सामने आई आइकोनिक तस्वीर