बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म होगी 'ब्रह्मास्त्र'! दुनियाभर में इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म 9 सितंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बावजूद दर्शक 'ब्रह्मास्त्र' को देखने के लिए काफी एक्साइटेट है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़ों से पता चल रहा है कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म पर 'बायकॉट' ट्रेंड का कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है ऐसे में मेकर्स ने इसे बड़े लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंग की है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 410 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली है। फिल्म को 5000 इंडियन स्क्रीन और 3000 ओवरसीज स्क्रीन अलॉट की गई हैं।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।