पठान बनी शाहरुख खान की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म, पांच दिन में ही चेन्नई एक्सप्रेस से आगे निकली
शाहरुख खान की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म का नाम अब तक चेन्नई एक्सप्रेस था, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था, लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस के लाइफ टाइम बिज़नेस से महज 5 दिन में ही पठान आगे निकल गई है। अब पठान शाहरुख के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
पठान जिस दिन से रिलीज हुई है बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर सभी को चौंका दिया। दूसरे दिन 68 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कलेक्शन किया जो एक दिन में किसी भी हिंदी फिल्म का सर्वाधिक कलेक्शन है।
रफ्तार यही नहीं थमी। पठान ने तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये और चौथे दिन 51.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन लगभग 60 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद है। इस तरह से पांच दिनों में फिल्म ने लगभग 272 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और 400 करोड़ का आंकड़ा भी पठान के लिए मुश्किल नहीं लग रहा है।
250 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने वाली पठान सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है। केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को 7 दिन लगे थे। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को 8, दंगल, टाइगर जिंदा है और संजू को दस-दस दिन लगे थे।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। फिल्म को यश राज फिल्म्स द्वारा बनाया गया है।