शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pahalgam terror attack aamir khan skipped andaz apna apna special screening
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (14:29 IST)

पहलगाम आतंकी हमले से आमिर खान बेहद दुखी, अंदाज अपना अपना की स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं की अटेंड

Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। इस हमले से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी काफी दुखी है। कई सेलेब्स ने अपने अपकमिंग इवेंट कैंसिल कर दिए है। आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 
 
आमिर खान भी पहलगाम आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी 1994 की कल्ट कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग छोड़ दी। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। 
 
सुभाष के झा संग बातचीत के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि वह 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्यों नहीं पहुंचे? इस पर उन्होंने कहा, मैं कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ उससे जुड़े रिपोर्ट पढ़ रहा था। मैं निर्दोष लोगों की हत्या से काफी दुखी हूं। मैं प्रिव्यू में जाने की स्थिति में नहीं था। मैं इसे इस सप्ताह के अंत में कभी भी देखूंगा।
 
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, राज संतोषी और मेरे अलावा इस फिल्म की कहानी पर किसी को विश्वास नहीं था। हमें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी इसलिए, जब ये हिट नहीं हुई तो हमें बहुत दुख हुआ। फिर ये देखते-देखते कल्ट बन गई। राज और मुझे दोनों को सांस में सांस आई। 
ये भी पढ़ें
केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से सुनील शेट्टी का खूंखार लुक आया सामने, निभा रहे निडर योद्धा वेगड़ा जी का किरदार