डेनिम शॉर्ट्स-क्रॉप टॉप में निया शर्मा का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा एक्टिंग से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं। निया अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। 
				  																	
									  
	 
				  
				  
	इस बार निया ब्लैक कलर के टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है। निया की शॉर्ट्स इतनी छोटी है कि उसमें से पॉकेट भी बाहर आ रहा है। 
				  
	 
				  
				  
	निया शर्मा ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने शॉर्ट ईयररिंग्स भी कैरी किए हैं। 
				  						
						
																							
									  
	 
				  
				  
	तस्वीरों में निया बेहद सिजलिंग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। निया ने कैप्शन में लिखा, 'यह पुराने जमाने की बात नहीं है.. 90 के दशक का लो वेस्ट युग मेरे दिल में हमेशा के लिए है।'
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
				  
				  
	फैंस निया के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शॉर्ट्स से ज्यादा तो इसकी पॉकेट लंबी है!'