'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ को मिली जमानत, छात्रों को भड़काने का लगा था आरोप
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक को छात्रों को भड़काने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। हिंदुस्तानी भाऊ आरोप लगा था कि उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया।
31 जनवरी को मुंबई के धारावी समेत राज्य के अलग-अलग शहरों में 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और ऑफलाइन परीक्षा का विरोध को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया था। गिरफ्तारी के बाद हिंदुस्तानी भाऊ को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने मजिस्ट्रेट के पास जमानत यचिका लगाई थी जिस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को बेल सेशन कोर्ट से मिल गई।
हिंदुस्तानी भाऊ ने एक वीडियो में कहा था 'परीक्षा रद्द करो' इन दो वर्षों में, कई लोगों की मौत कोविड के कारण हुई। अब तक, परिवार सदमे से उबर रहे हैं। और अब ओमिक्रॉन का नया नाटक शुरू हो गया है। यह क्या है? सरकार लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रही है। वे ऑफ़लाइन छात्रों की परीक्षा क्यों लेते हैं। जान के साथ मत खेलो वरना होगा फिर से आंदोलन।