• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mothers day amitabh bachchan remembers his mother wrote an emotional note
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (14:13 IST)

Mother's Day : अमिताभ बच्चन ने मां को याद कर लिखा इमोशनल नोट, शेयर की मां के साथ खूबसूरत तस्वीर

Mother's Day : अमिताभ बच्चन ने मां को याद कर लिखा इमोशनल नोट, शेयर की मां के साथ खूबसूरत तस्वीर - mothers day amitabh bachchan remembers his mother wrote an emotional note
मदर्स डे के मौके पर सेलेब्स अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं। अमिताभ ने इन वीडियो के जरिए जो मैसेज दिया है वह भावुक भरा है। उन्होंने मदर्स डे के साथ-साथ कोरोना पर भी मैसेज दिया। बहुत ही अच्छे तरीके से उन्होंने मदर्स डे के मैसेज को कोरोना से जोड़ा है।

 
उन्होंने वीडियो में कहा, 'चलिए, फिर से बच्चे बन जाते हैं। बच्चे और बचपन से हमें बहुत कुछ सिखना है। याद है जब बचपन में हमें सर्दी-बुखार हो जाया करता था, बदन दुखता था तो हम रोते हुए मां के पास जाते थे और उन्हें अपनी तकलीफ बताते थे. मां कुछ घर की दवाई जैसे काढ़ा हो, हल्दी हो.. उससे आराम देती थी हमें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाती थी और कुछ दिनों बाद हम खेलने-कूदने लग जाते थे।' 
 
उन्होंने आगे कहा, ‘आज कोरोना की इस लड़ाई में हमें फिर से यही करना है। अपनी तकलीफ को अपनों को बताना। राहत पाना है। इलाज करना है.. खेलना-कूदना है.. जीतना है। इसी में सबकी भलाई है। देखिए बीमारी कोई कलंक नहीं होता, परिवार की भलाई ही चाहना है न तो चलिए फिर से बच्चे बन जाते हैं। अपनी तकलीफ अपनों को बताते हैं। कोरोना से हमें लड़ना है, डरना नहीं है।' 
 
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अपनी मां तेजी बच्चन की रेयर फोटो भी शेयर की है। साथ में इमोशनल कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, हर दिन मदर्स डे है, दुनिया की सबसे खूबसूरत मां मेरी अम्मा जी को समर्पित।' इस वीडियो में उनकी मां तेजी बच्चन की तस्वीर भी है।
 
बता दें‍ कि मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। 
 
ये भी पढ़ें
Mother's Day पर क्या होती है एक मां की ख्वाहिश, ट्विंकल खन्ना ने वीडियो शेयर कर बताया