• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj kolhatkar to essay the role of acharya in punyashlok ahilyabai
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (17:32 IST)

'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे मनोज कोल्हटकर

'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे मनोज कोल्हटकर - manoj kolhatkar to essay the role of acharya in punyashlok ahilyabai
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बहुचर्चित पीरियड ड्रामा 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा है और समय के साथ दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। इस शो में चल रहे 'विधवा पुनर्विवाह' ट्रैक में अब एक और महत्वपूर्ण किरदार नजर आएगा। 

 
इस शो में 'आचार्य' की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेता और एंटरटेनर मनोज कोल्हटकर को चुना गया है। वर्तमान ट्रैक में अभिनेता मनोज कोल्हटकर एक पारंपरिक और रूढ़िवादी 'आचार्य' का चरित्र निभाएंगे, जो देवी अहिल्याबाई को कड़ी चुनौती देंगे क्योंकि वो 'विधवा पुनर्विवाह' के विचार का समर्थन करती हैं और अपनी सहेली की खुशी की खातिर कड़े सामाजिक मानदंडों के खिलाफ खड़ी होती है।
 
अपनी एंट्री के बारे में बात करते हुए मनोज कोल्हटकर ने कहा, मैं 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। ये एक ऐसा शो है, जिसने अपनी दिलचस्प कहानी और महान अहिल्याबाई के प्रभावशाली चित्रण के साथ लाखों दिलों को जीत लिया है। 
 
उन्होंने कहा, आचार्य का किरदार बेमिसाल होने के साथ-साथ मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव होने जा रहा है। आचार्य के ग्रे शेड के कारण इस किरदार की एंट्री दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगाएगी, खास तौर पर तब जब अहिल्याबाई द्वारा अपनी विधवा सहेली के विवाह की पैरवी करने पर वो भारी हलचल मचाएंगे। उम्मीद है कि दर्शक कहानी में इस नए मोड़ को पसंद करेंगे और मुझे इस नए अवतार में देखने का मजा लेंगे।
ये भी पढ़ें
'धड़कन जिंदगी की' की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता बोलीं- हमेशा दिल की सुननी चाहिए, क्योंकि...