गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee starrer satya completes 25 years of release
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (17:07 IST)

'मुंबई का किंग कौन?', मनोज बाजपेयी की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' को रिलीज हुए 25 साल पूरे

'मुंबई का किंग कौन?', मनोज बाजपेयी की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' को रिलीज हुए 25 साल पूरे | manoj bajpayee starrer satya completes 25 years of release
Film Satya completes 25 years: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म से मनोज रातों रात 'भीकू म्हात्रे' के तौर पर मशहूर हो गए थे। राम गोपाल वर्मा निर्देशित सत्या में मनोज वाजपेयी, उर्मिला मतोड़कर और जेडी चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म सत्या 3 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी।
 
सत्या की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। यह क्लिप फिल्म 'सत्या' का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा, मुंबई का किंग कौन?
 
मनोज बाजपेयी ने बताया कि जब मैंने फिल्म सत्या की तो मेरे पास कोई भी करियर नहीं था। मुझे बस यहां-वहां छोटे-मोटे रोल मिल रहे थे और कैसे भी करके शहर में गुजारा कर रहा था। सत्या ने मुझे एक करियर दिया। इस फिल्म के बाद मेरे करियर में शेप आया। 
 
उन्होंने कहा, यदि मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सत्या के कई सारे डायलॉग्स बहुत पॉपुलर हो गए हैं। सबसे ऊपर 'मुंबई का किंग कौन?' मैं वह एक्टर नहीं हूं, जो डायलॉग बाजी में यकीन रखता हो, लेकिन मैंने इस कैरेक्टर को जिया है। मुझे नहीं पता था कि फिल्म सत्या बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल करेगी।
 
'सत्या' को कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। अनुराग ने सौरभ शुक्ला के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी थी। फिल्म के लीड एक्टर जेडी चक्रवर्ती और उर्मिला मातोडकर थीं। मनोज बाजपेयी को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी रणबीर कपूर की 'एनिमल, मेकर्स ने बताई रिलीज डेट पोस्टपोन करने की वजह