• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. man who demanded rs 5 crore ransom from salman khan mumbai police arrested in jamshedpur
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (10:53 IST)

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता, जमशेदपुर से गिरफ्तार

man who demanded rs 5 crore ransom from salman khan mumbai police arrested in jamshedpur - man who demanded rs 5 crore ransom from salman khan mumbai police arrested in jamshedpur
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। इसके बात मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को लेकर एक धमकी भरा मैसेज मिला था। 
 
इसे मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकाकर सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से एक युवक को हिरासत में लिया है। सलमान को धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है। 
 
आरोपी की पहचान जमशेदपुर के सब्जी विक्रेता शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है। उसने हाल ही में टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबरें देखी थी। इसके बाद उसे रंगदारी मांगने का विचार आया। आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। 
 
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब वर्ली पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए झारखंड की एक अदालत में पेश करेगी। रिमांड मिलने के बाद उसे मुंबई लाया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने झारखंड में उस नंबर का पता लगाया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गईं। 
 
अधिकारियों ने को बताया कि पुलिस ने मैसेज भेजने वाले का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की, लेकिन मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से एक 'माफी' वाला मैसज मिला जिसमें लिखा था कि गलती से ऐसा हुआ। जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे मुंबई लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
फिल्मों में आने से पहले यह काम करती थीं मल्लिका शेरावत, पिता बनाना चाहते थे IAS